गोरखपुर MBBS में एडमिशन दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपए की ठगी, जानिए कैसे दिया झांसा

गोरखपुर, प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर के MBBS कॉलेज में एडमिशन के नाम पर 10 लाख रुपए की ठगी करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसने पीड़िता को फर्जी एडमीशन लेटर भी दे दिया था. पीड़िता को जब ठगे जाने का पता चला, तो उसने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की.

पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी कैण्ट के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षणक रामगढ़ताल के नेतृत्व में उप निरीक्षक राम सिंह की टीम ने महिला कांस्टेबल के साथ दबिश देकर आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है.

गोरखपुर की रामगढ़ताल पुलिस ने बिहार के गोपालगंज जिला के कुचायकोट थानाक्षेत्र के बलथरी की रहने वाली किरण शाही पत्नी विनय कुमार शाही को गिरफ्तार किया है. वो गोरखपुर के रामगढ़ताल थानाक्षेत्र के तारामंडल मकान नम्बर 302, ब्लाक नम्बर 28 वसुंधरा इन्क्लेव फेज-2 में रहती है. आरोपी के खिलाफ रामगढ़ताल थाने में आईपीसी की धारा 419, 420, 406, 467, 468, 471, 504, 506 के तहत दो मुकदमें पंजीकृत रहे हैं. आरोपी महिला ये काम कई दिनों से करती आ रही थी. लेकन इस बार 10 लाख की ठगी करने पर पुलिस के गिरफ्त में आ गई.

गोरखपुर के एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि आरोपी महिला ने पीड़िता की बेटी के एमबीबीएस में एडमीशन के लिए 10 लाख रुपया लिया था. उसने फर्जी एडमिशन लेटर भी दे दिया था. जब पीड़िता की पुत्री प्रवेश मके लिए गई, तो उसे फर्जीवाड़ा का पता चला. इसके बाद उसने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा धोखाधड़ी के अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है. वहीं आरोपी महिला से पुलिस पूछताछ भी कर रही है. क्योंकि आरोपी महिला ने इससे पहले भी कई लोगों को अपना शिकार बनाया होगा. वहीं इसकी जांच की जा रही है.

Related Posts