रणवीर सिंह की फ‍िल्‍म 83 पर्दे पर आने को तैयार, मिनटों में बिके 15 हजार से अधिक टिकट

मुंबई, बॉलीवुड एक्‍टर रणवीर सिंह की फ‍िल्‍म 83 पर्दे पर आने को तैयार है। कोरोना वायरस के चलते लंबे समय से यह फ‍िल्‍म रिलीज की राह देख रही थी।

यह फ‍िल्‍म भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा सन 1983 में जीते वर्ल्‍ड कप की कहानी पर केंद्रित है। कबीर खान के निर्देशन में बनी ये फ‍िल्‍म भारतीय क्रिकेट के स्‍वर्णिम काल को दिखाती है। रणवीर सिंह ने फ‍िल्‍म में कपिल देव की भूमिका निभाई है जोकि उस समय कप्‍तान थे। समीक्षकों ने फिल्‍म देखी तो रणवीर सिंह ने खास प्रभावित किया है।

फ‍िल्‍म में रणवीर सिंह कहीं नजर नहीं आए, जहां दिखे कपिल देव ही दिखे हैं। कहने का मतलब है कि रणवीर ने कपिल देव के किरदार को इतने परफेक्‍शन के साथ निभाया है। हालांकि इसमें कोई शक नहीं कि रणवीर सिंह ने जब इतनी मेहनत की है तो उसके लिए भारी भरकम रकम भी चार्ज की होगी। मीडिया रिपोर्ट का दावा है कि फ‍िल्‍म 83 में कपिल देव के किरदार को निभाने के लिए रणवीर सिंह ने 20 करोड़ रुपये फीस ली है।

इतना ही नहीं 20 करोड़ रुपये फीस के साथ रणवीर सिंह ने इस फ‍िल्‍म के प्रॉफ‍िट में से भी हिस्‍सा लेंगे। आमिर खान, सलमान खान, अक्षय कुमार जैसे कई सितारे अपनी फ‍िल्‍मों से प्रॉफ‍िट शेयर भी लेते हैं। बता दें कि रणवीर सिंह की पत्‍नी दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी। वह कपिल देव की पत्‍नी के रोल में हैं।

इसके अलावा फारुख इंजीनियर के रोल में बोमन ईरानी, मैनेजर के रोल में पंकज त्रिपाठी, गावस्कर के रोल में ताहिर भसीन, श्रीकांत के रोल में तमिल एक्टर जीवा, महेंद्र अमरनाथ के रोल में साकिब सलीम, यशपाल के रोल में जतिन सरना, मदन लाल के रोल में हार्डी संधू, बलविंदर संधू के रोल में एमी विर्क नजर आए हैं।

 

इस फ‍िल्‍म की एडवांस बुकिंग को जबरदस्‍त रेस्‍पांस मिला है। रविवार (19 दिसंबर) को फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हुईं और मिनटों में ही 15 हजार से अधिक टिकट बिक गए। इस ट्रेंड के हिसाब से देखें तो फिल्म एडवांस टिकटों से ही 10 करोड़ से अधिक रुपये कमा लेगी। वहीं दिल्ली सरकार ने मंगलवार 21 दिसंबर 2021 को यह घोषणा की है कि ’83’ को दिल्ली में टैक्स फ्री कर दिया गया है। इस फिल्म पर दिल्ली सरकार कोई मनोरंजन टैक्स नहीं लेगी जिसके कारण इसकी टिकटें अन्य फिल्मों की अपेक्षा काफी सस्ती होंगी।

Related Posts