हरदोई, यूपी के हरदोई जिले में कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हरपालपुर कस्बे के सदर बाजार के निकट सराफ ने अपनी पत्नी और पुत्री की चाकू से गला रेत कर हत्या करने के बाद खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।
हरपालपुर कस्बा निवासी अनूप शर्मा (32) सराफा व्यवसाई थे। परिवार में पत्नी दीपा शर्मा (30) और पुत्री बिट्टो (4) थी। पिता सुधीश शर्मा और मां भी साथ ही रहती हैं। शनिवार को सुधीश शर्मा अपनी पत्नी के साथ कन्नौज एक रिश्तेदार के यहां गए थे।
घर में अनूप, उसकी पत्नी और पुत्री ही थी। शनिवार शाम लगभग 6 बजे कन्नौज से वापस आकर सुधीश घर गए तो घटना का पता चला। प्राथमिक तौर पर घरेलू कलह के चलते घटना होने की संभावना जताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई।