andhir Jaiswal On Gurpatwant Singh Pannun: खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में देखा गया. मामले पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार (24 जनवरी, 2025) को प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा कि भारत विरोधी मामलों को अमेरिका के सामने उठाया जाता रहा है.
“हम अवैध इमिग्रेशन के ख़िलाफ़ हैं. अगर कोई भारतीय नागरिक दुनिया के किसी भी देश न सिर्फ़ अमेरिका, अगर वो अवैध दस्तावेज से बाहर गए हैं और वो भारतीय हैं तो हम उनको वापस लेने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं.” उन्होंने ये भी कहा, “अवैध माइग्रेशन के हम ख़िलाफ़ हैं, क्योंकि इसका वास्ता संगठित अपराध से होता है. भारत और अमेरिका के बीच विश्वास का भाव बहुत अच्छा है. दोनों तरफ़ से ये मंशा है कि इस रिश्ते को और मज़बूत किया जाए.”
अमेरिकी वीज़ा पर उन्होंने कहा कि हम लोगों ने देखा है कि अमेरिकी वीज़ा को लेकर समय लग रहा था. हम लोग लगातार इस मुद्दे को उनके सामने रखा है. अगर वीज़ा देने में सहूलियत होगी तो लोगों के रिश्ते और मज़बूत होते हैं. इस मुद्दे को भारत के विदेश मंत्री ने अमेरिका के नए विदेश मंत्री के सामने भी रखा है. इसके अलावा, टैरिफ़ के मुद्दे पर वो बोले कि भारत और अमेरिका के संबंध बहुत अच्छे और विशेष हैं. हमारे बीच अच्छा व्यापार है. हमारे पास स्थापित मेकेनेज़िम हैं जो कि व्यापार से जुड़े मुद्दों पर बात करते हैं. दोनों देशों के हितों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होती रहती