संतकबीरनगर, उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले के झिनखाल बंजरिया में उस समय अफरा-तफरी मच गई. जब धान के खेत में एक साथ फाइटर प्लेन के दो फ्यूल टैंक आसमान से खेतों में आ गिरे. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि आसमान से दो मिसाइल की तरह दिखने वाले यंत्र पड़े है
सूचना मिलते ही भारी बल के साथ पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. तुरंत ही पुलिस द्वारा इसकी जानकारी एयरफोर्स के अधिकारियों को दी गई.
जानकारी के मुताबिक शुरुआत में तो विस्फोट के डर से किसी ने खेत में जाने की कोशिश नहीं की. इसके बाद एयरफोर्स के अफसर मौके पर पहुंचे और दोनों फ्यूल टैंकर को अपने साथ उठा ले गए. इस दौरान उन्होंने मीडिया के किसी भी सवाल का कोई जवाब नहीं दिया. लेकिन दौरान ग्रामीणों के बीच डर का माहौल बना रहा.
इस पूरे मामले पर सदर एसडीएम शैलेश दुबे बताया कि एयरफोर्स के विमान से फ्यूल टैंक खेत में गिरे मिले थे. जिसकी सूचना तत्काल एयरपोर्ट को दी गई. इसके बाद गोरखपुर स्थित एयरफोर्स के अधिकारियों को दी तो शाम करीब पांच बजे केतन जीके के नेतृत्व में 12 लोगों की टीम मौके पर पहुंची और फ्यूल टैंक को उठाकर अपने साथ ले गई. यहां स्थिति सामान्य है और किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. पुलिस ने पूरे पूरे एरिया को सिक्योर कर लिया था.
आपको बता दें, ये कोई पहला मौका नहीं है जब आसमान से फाइटर प्लेन से इस तरह के टैंक गिरे हों, इससे पहले पश्चिम बंगाल के कलाईकुंड में 22 मई 2023 को MIG-29 जेट प्लेन का फ्यूल टैंक जंगलों में गिरा था