



नई दिल्ली, SBI, PNB, ICICI और HDFC बैंक के ग्राहकों के लिए एक नई खबर सामने आई है। अब इन बैंकों के एटीएम से पैसे निकालने पर ग्राहकों को अतिरिक्त शुल्क का सामना करना पड़ेगा। इन बैंकों ने अपनी एटीएम सर्विसेज पर चार्ज को बढ़ा दिया है, जिससे ग्राहकों को हर माह तय सीमा से ज्यादा ट्रांजैक्शन करने पर अतिरिक्त शुल्क चुकाना होगा।
डेबिट कार्ड पर लगने वाला शुल्क बैंकों के अधिकतर डेबिट कार्ड ग्राहकों को मुफ्त दिए जाते हैं, लेकिन कुछ मामलों में जॉइनिंग फीस, वार्षिक शुल्क और रिप्लेसमेंट चार्ज वसूला जाता है।
SBI: कुछ डेबिट कार्ड्स पर ₹300 तक जॉइनिंग फीस और ₹125 से ₹350 तक सालाना शुल्क लिया जाता है। अगर कार्ड खो जाता है या बदलवाना हो, तो ₹300 का चार्ज देना होगा। PNB: यहां कुछ डेबिट कार्ड के लिए ₹250 जॉइनिंग चार्ज, ₹500 वार्षिक शुल्क और ₹150 रिप्लेसमेंट फीस लागू है। HDFC: बैंक के अनुसार ₹250 से ₹750 तक की जॉइनिंग और सालाना फीस वसूली जाती है, जबकि नया कार्ड लेने पर ₹200 चार्ज किया जाएगा। ICICI: अलग-अलग डेबिट कार्ड के लिए ₹1999 तक की जॉइनिंग फीस और ₹99 से ₹1499 सालाना शुल्क लिया जाएगा।
इसके अलावा, अगर आप डेबिट कार्ड का पिन भूल जाते हैं और नया पिन बनवाना चाहते हैं, तो सभी बैंक इसके लिए ₹50 चार्ज करते हैं।
मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं करने पर जुर्माना हर बैंक के बचत खातों के लिए अलग-अलग न्यूनतम बैलेंस मेंटेन करने का नियम होता है। अगर ग्राहक तय सीमा से कम बैलेंस रखते हैं, तो उन पर जुर्माना लगाया जाता है।
SBI: रेगुलर सेविंग अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस नहीं रखने पर कोई शुल्क नहीं लिया जाता। PNB: न्यूनतम त्रैमासिक बैलेंस में कमी होने पर ₹400 से ₹600 तक का जुर्माना लगाया जाता है। HDFC: औसत मासिक बैलेंस मेंटेन नहीं करने पर ₹150 से ₹600 तक का चार्ज लिया जाता है। ICICI: खाते में तय सीमा से कम राशि होने पर मासिक औसत का 6% या अधिकतम ₹500 (जो भी कम हो) चार्ज किया जाता है।
एटीएम ट्रांजैक्शन पर कितना चार्ज? बैंक ग्राहकों को हर महीने एक निश्चित संख्या में फ्री एटीएम ट्रांजैक्शंस की सुविधा देते हैं। लेकिन तय सीमा पार करने के बाद अतिरिक्त ट्रांजैक्शंस पर चार्ज लगता है।
SBI: SBI एटीएम से महीने में 6 बार से ज्यादा निकासी पर ₹10 प्रति ट्रांजैक्शन। अन्य बैंकों के एटीएम से महीने में 3 बार से ज्यादा निकासी पर ₹20 प्रति ट्रांजैक्शन।
PNB: PNB एटीएम से 5 बार से ज्यादा निकासी पर ₹10 प्रति ट्रांजैक्शन। अन्य बैंकों के एटीएम से महीने में 3 बार से ज्यादा निकासी पर ₹20 प्रति ट्रांजैक्शन।
HDFC: अपने एटीएम से 5 बार से ज्यादा कैश निकालने पर ₹21 प्रति ट्रांजैक्शन। अन्य बैंक के एटीएम से 3 बार से ज्यादा निकासी पर भी ₹21 प्रति ट्रांजैक्शन।
ICICI: अपने एटीएम से 5 बार से ज्यादा ट्रांजैक्शन करने पर ₹21 प्रति ट्रांजैक्शन। अन्य बैंक के एटीएम पर भी 3 बार से ज्यादा निकासी करने पर ₹21 चार्ज।
डुप्लीकेट स्टेटमेंट चार्ज -अगर किसी ग्राहक को बैंक की ओर से डुप्लीकेट बैंक स्टेटमेंट की जरूरत पड़ती है, तो इसके लिए अतिरिक्त शुल्क चुकाना पड़ता है। -SBI, PNB, HDFC और ICICI सभी बैंक डुप्लीकेट स्टेटमेंट के लिए ₹100 चार्ज करते हैं।
नए बैंक टाइम टेबल में क्या बदलाव? बैंकों के कामकाज के समय में बदलाव किया गया है। अब बैंक हफ्ते में सिर्फ 5 दिन खुलेंगे, यानी शनिवार और रविवार को छुट्टी रहेगी। इससे ग्राहकों को अपने बैंकिंग कार्य समय पर निपटाने के लिए पहले से योजना बनानी होगी।