अचानक UP विधानसभा के ऊपर मंडराया हेलीकॉप्टर, मच गया हड़कंप, जानिए आखिर क्या था माजरा

राजधानी में मंगलवार को लोगो की नजरें उस वक्त आसमान की तरफ टिकी रह गई जब विधानसभा (Vidhansabha) के ऊपर हेलीकॉप्टर (Helicopter) मंडराता दिखाई दिया। यह नजारा देख सड़क पर चलने वाले लोगो से लेकर वाहन सवारों की नजरें भी आसमान की तरफ टकटकी लगाए नजर आयी।

लोग हैरान रह गए।

दरअसल बुधवार को विधानसभा (Vidhansabha) परिसर में आतंकी हमले से सुरक्षा को लेकर मॉकड्रिल होनी है। उसी के चलते यह रिहर्सल हो रहा था। हेलीकॉप्टर करीब 15 मिनट तक विधानसभा (Vidhansabha) के आस पास मंडराता रहा।

बुधवार को एनएसजी और उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ स्पेशल फोर्स विधानसभा (Vidhansabha) और मुख्यमंत्री कार्यालय लोकभवन पर अभ्यास करेगी। जिसके लिए एनएसजी के उच्च अधिकारियों ने आज मंगलवार को प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद से मुलाकात की।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एनएसजी कमांडो व स्थानीय पुलिस बम व गोलियों का भी यूज करेगी। मॉकड्रिल बुधवार को शाम चार बजे से रात आठ बजे तक होगी। इसके चलते लखनऊ पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है। साथ ही यातायात डायवर्जन भी किया जाएगा।

Related Posts